रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का कंसो मुनाफा 613 करोड़ रुपये से बढ़कर 860 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय सपाट रही है। कंपनी की आय 4131 करोड़ रुपये से बढ़कर 4137 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 863 करोड़ रुपये से बढ़कर 1073 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 20.7% से बढ़कर 25.4% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का शेयर 0.71% चढ़ कर 191.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 70 पैसे प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक डिविडेंड के लिए 10 फरवरी रिकॉर्ड तारीख तय की गई है। 1 जनवरी तक कंपनी की ऑर्डर बुक 76,217 करोड़ रुपये है।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024)
Add comment