इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
कंपनी का मुनाफा 2553 करोड़ रुपये से बढ़कर 2974.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के ऑर्डर बुक में 25% की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं कंपनी की आय में 18.8% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 46,389 करोड़ रुपये से बढ़कर 55,127.8 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय 24,300 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के कुल आय में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का योगदान 44% है। कंपनी को तीसरी तिमाही में 75,990 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सालाना आधार पर ऑर्डर में 25% की वृद्धि हुई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 5073 करोड़ रुपये से बढ़कर 5759.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 10.9% से गिरकर 10.5% हो गया है। कंपनी के नौ महीने के दौरान आय 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर आय में 23% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं नौ महीने के दौरान अंतरराष्ट्रीय कारोबार से होने वाली आय 65,220 करोड़ रुपये रही है जो कुल आय का करीब 42% है। कंपनी को मौजूदा तिमाही में अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिए कुल 50,562 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जो कुल ऑर्डर का करीब 67% है। लार्सन ऐंड टूब्रो का शेयर बीएसई पर 2.01% गिर कर 3633.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2024)
Add comment