एफएमसीजी (FMCG) सहित कई अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही कंपनी आईटीसी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
कंपनी का मुनाफा 5031 करोड़ रुपये से बढ़कर 5572 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1.6 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 16225 करोड़ रुपये से बढ़कर 16483.3 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 3.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 6232.2 करोड़ रुपये से घटकर 6024.4 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 38.4 फीसदी से गिरकर 36.6 फीसदी हो गया है। कंपनी के बोर्ड ने 6.25 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 26-28 फरवरी के दौरान डिविडेंड का भुगतान करेगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है। सिगरेट कारोबार से शुद्ध आय में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं होटल कारोबार से आय में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। आईटीसी का शेयर बीएसई पर 1.20% गिर कर 450 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024)
Add comment