शेयर मंथन में खोजें

आरईसी का ट्यूब्ड कोल माइन्स के विकास के लिए डीवीसी से करार

सरकारी कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन यानी आरईसी (REC) ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन यानी डीवीसी (DVC) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

दोनों कंपनियों के बीच यह करार दामोदर वैली रीजन में ट्यूब्ड कोल माइन्स के विकास के लिए किया है। यह समझौता 588 करोड़ रुपये के लिए किया गया है। आपको बता दें कि आरईसी एक महारत्न कंपनी है जो पावर मंत्रालय के तहत काम करती है। यह एक एनबीएफसी यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए फंड मुहैया कराती है। दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ किए गए इस करार में दामोदर वैली रीजन में इन्फ्रास्ट्र्क्चर को मजबूत करने के साथ एनर्जी प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है। दोनों कंपनियों का फोकस करार के तहत सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर है। REC और DVC हमेशा से एनर्जी सेक्टर में इनोवेशन, इफिशिएंसी बढ़ाने की दिशा में काम करते रहती है। 31 दिसंबर 2023 तक आरईसी का लोनबुक 4.97 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं कंपनी की नेटवर्थ 64,787 करोड़ रुपये थी। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 13.6% बढ़कर 3269.3 करोड़ रुपये रही थी। वहीं ब्याज से शुद्ध आय 18% बढ़कर 3525 करोड़ रुपये रही है।

 

(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"