केंद्र सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बोर्ड से निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। बोर्ड से इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर कुल 656 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
पहले प्रस्ताव के तहत यूएलडीसी (ULDC) के तीसरे चरण में 514.66 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। वहीं दूसरे प्रोजेक्ट के तहत 141.09 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। आपको बता दें कि पावर ग्रिड देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक यूनिफाइड लोड डिस्पैच ऐंड कम्यूनिकेशन यानी यूएलडीसी (ULDC) के तीसरे चरण के अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पर 514 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इसके अलावा निवेश पर निदेशक मंडल ने 765/400 kV, 1500 MVA ट्रांसफॉर्मर (4th) को भिवानी में लगाने को मंजूरी मिली है। इस पर करीब 141.09 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 5 मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पावर ग्रिड का शेयर पिछले 6 महीने में 60% और 1 साल में 78% तक चढ़ा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.7% बढ़ा है। वहीं आय में भी 7.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफे में भी 8.5% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने कैपेक्स को 12500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15000 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
(शेयर मंथन, 21 फरवरी, 2024)
Add comment