रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) को पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए 339 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
आपको बता दें कि आरवीएनएल एक सरकारी कंपनी है जो रेल मंत्रालय के तहत काम करती है। आरवीएनएल को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 15 मार्च यानी शुक्रवार को ऑर्डर मिला है। कंपनी को रेल प्रोजेक्ट के लिए एलओए (LoA) यानी टेलर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत एलिवेटेड वायाडक्ट के निर्माण और डिजाइन का काम पूरा करना होगा। इस रेल लाइन की लंबाई 4.519 किलोमीटर है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक इस लाइन का काम पुणे मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ा है। इश प्रोजेक्ट को पूरा करने की तारीख 130 हफ्ते रखी गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.24% गिरकर 358.57 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 6.4% गिर कर 4689.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर 0.84% चढ़ कर 245.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 मार्च, 2024)
Add comment