सरकारी क्षेत्र की रेल पीएसयू रेलटेल को लगातार ऑर्डर पर ऑर्डर मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से ऑर्डर मिला है।
रेलटेल को बिहार सरकार से 130 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर यानी एसपीडी (SPD) से मिला है। यह ऑर्डर बीईपीसी (BEPC) से जुड़ा हुआ है। इससे पहले कंपनी को ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर यानी ओसीएसी (OCAC) से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की रकम 113.46 करोड़ रुपये है। इससे पहले मार्च के शुरुआती हफ्तों में ओडिशा से वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर मौजूदा कमांड कंट्रोल सेंटर के अपग्रेडेशन के लिए मिला है। यह ऑर्डर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से मिला है। मौजूदा कमांड कंट्रोल सेंटर को यूनिफाइड यानी एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर में तब्दील करना है। साथ हीं इंटेलीजेंट एनफोर्समेंट मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईएमएस (IEMS)को लागू करना भी इस ऑर्डर के तहत शामिल है। इसके साथ ही कंपनी को बीएमसी (BMC) यानी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई से करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत स्वास्थ्य विभाग के लिए हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम यानी एचएमआईएस (HMIS) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग के साथ साथ ऑपरेशंस और रख-रखाव की भी जिम्मेदारी है। रेलटेल का शेयर 0.93% चढ़ कर 354 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 मार्च, 2024)
Add comment