शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 के आखिरी सत्र में शानदार कारोबार, निफ्टी 203,सेंसेक्स 655 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले।अमेरिकी बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला।

 डाओ जोंस 480 अंकों की बढ़ोतरी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस के लिए 2024 का सबसे अच्छा दिन साबित हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 में 0.50% की बढ़ोतरी रही और नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में भी अच्छी खरीदारी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में खरीदारी में तेजी दिखा और निफ्टी 22,500 के पार निकला । निफ्टी 50 नए रिकॉर्ड बनाने से मात्र 10 अंक दूर रह गया। हालाकि आखिरी आधे घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी ऊपर स्तर से करीब 200 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 530 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 320 अंक फिसला।

सेंसेक्स ने 73,120 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,190 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,164 का निचला स्तर तो 22,516 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,828 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,440 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.90% या 655 अंक चढ़ कर 73,651 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.92% या 203 अंक चढ़ कर 22,327 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.72% या 338 अंक चढ़ कर 47,124 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप में 228 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बजाज फाइनेंस में 3% तक की बढ़त रही। ग्रासिम इंडस्ट्रीज भी 3.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प में 3.4% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 1.25% तक की कमजोरी रही। आपको बता दें कि निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस का आज पहला दिन था। कंपनी के शेयर में आज करीब 80 लाख शेयरों के ब्लॉक डील भी देखने को मिले।
वहीं रिलायंस में 0.80%,ऐक्सिस बैंक 0.55% और टेक महिंद्रा 0.51% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में GOCL कॉर्प रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट देखने को मिला। वहीं वीआईपी (VIP) इंडस्ट्रीज की ओर से वित्त वर्ष 2025 के लिए दमदार गाइडेंस से शेयर 12.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की ओर से कंपनी अधिग्रहण की खबर से शेयर 11% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC first Bank) में आज बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिला जिससे शेयर 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें कैमलिन फाइन साइंस रहा जिसमें 6.6% की कमजोरी दिखी। वहीं फाइजर में 5% का नुकसान देखने को मिला। जेएम फाइनेंशियल 4.7% और पैसा लो डिजिटल में 4% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें रेप्रो इंडिया 12%, आईएफबी इंडस्ट्रीज 10.3%, सेंचुरी टेक्सटाइल 8% और सुवेन फार्मा 6.4% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 मार्च 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"