निजी सेक्टर की बैंक आरबीएल (RBL) बैंक ने चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। बैंक के जमा में सालाना आधार पर देखी गई है, वहीं तिमाही आधार पर 12% की वृद्धि दर्ज हुई है।
वहीं बैंक के एडवांस में सालाना आधार पर 19% की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांस 5% से बढ़ा है। बैंक के कासा (CASA) यानी करेंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट रेश्यो पिछले साल के 37.4% के मुकाबले 35.2% रहा है। पिछली तिमाही में कासा रेश्यो 33.8% रहा था। बैंक ने रिटेल और होलसेल एडवांस में बढ़ोतरी को बरकरार रखा है। बैंक के रिटेल सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसमें सालाना आधार पर बढ़ोतरी 29% की रही है। होलसेल एडवांस में 7% तो कमर्शियल बैंकिंग में 17% की वृद्धि दर्ज हुई है। जहां तक कंपनी के कुल जमा और ग्रॉस एडवांस में बढ़ोतरी से शेयर में तेजी देखने को मिली। बैंक का शेयर 0.81% चढ़ कर 254.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 अप्रैल, 2024)
Add comment