बैंक ऑफ बड़ौदा ने चौथी तिमाही के अपडेट जारी किए हैं। बैंक का वैश्विक जमा तिमाही आधार पर 12.45 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 13.27 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल यह आंकड़ा 12.03 लाख करोड़ रुपये था। वहीं घरेलू जमा 11.29 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के वैश्विक कारोबार और एडवांसेज में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का वैश्विक कारोबार तिमाही आधार पर 22.94 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 24.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सालाना आधार पर यह 21.73 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22.94 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वैश्विक स्तर पर एडवांसेज तिमाही आधार पर 10.49 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 9.70 लाख करोड़ रुपये है। वहीं घरेलू स्तर पर एडवांसेज तिमाही आधार पर 8.62 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.97 लाख करोड़ हो गया है। वहीं पिछले साल एडवांसेज 7.96 लाख करोड़ रुपये था। घरेलू रिटेल एडवांस तिमाही आधार 2.03 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 1.78 लाख करोड़ रुपये था। बैंक का शेयर 0.20% गिर कर 268.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2024)
Add comment