शुक्रवार को सन फार्मा के शेयर पर दबाव देखने को मिला। शेयर पर दबाव की यह वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) की ओर से दादरा इकाई को
ओएआई यानी ऑफिशियल एक्शन इंडीकेटेड (OAI) का दर्जा दिया गया है। आपको बता दें कि ओएआई दर्जा का मतलब यूएसएफडीए रेगुलेटरी कार्रवाई या प्रशाशनिक कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है।
कंपनी के दादरा इकाई की जांच 4 से 15 दिसंबर 2023 के दौरान हुई थी। कंपनी ने इकाई पर यूएसएफडीए की इस कार्रवाई की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। सन फार्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीजीए यानी थेरेपेटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) से विनलेवी (Winlevi) के मंजूरी की जानकारी दी थी। इस दवा (clascoterone cream 1%) का इस्तेमाल एक्ने वलगैगिरस के इलाज में किया जाता है। इस दवा को 12 साल और उससे ऊपर के रोगियों को एक्ने वलगैगिरस के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इस मंजूरी के बाद सन फार्मा को ऑस्ट्रेलिया में इस दवा की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिल जाएंगे। कंपनी ऑस्ट्रेलिया में 24 जून से इस दवा की बिक्री कर पाएगी। खास बात यह है कि इस दवा के लिए अमेरिका और कनाडा में कंपनी के पास वित्त वर्ष 2022 से ही बिक्री का अधिकार है। कंपनी के शेयर में 3.99% तक की गिरावट देखने को मिली है और शेयर 1540 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 अप्रैल, 2024)
Add comment