वरुण बेवरेजेज पर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली का भरोसा बढ़ा है। मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी पर कवरेज की शुरुआत की है।
मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1701 रुपये का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है। कंपनी के मुनाफे का ट्रैक रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। कंपनी के पास घरेलू और वैश्विक स्तर पर काफी अवसर मौजूद है। फूड ऐंड बेवरेज कंपनी की बेहतर ग्रोथ जारी है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक कंपनी की इंडस्ट्री ग्रोथ से अधिक ग्रोथ की उम्मीद जताई है। अगले 3 साल में आय ग्रोथ में 19% वृद्धि की उम्मीद है। वहीं मार्जिन 23.7% रहने की उम्मीद है। कंपीटिटर कंपनियों के मुकाबले मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि वरुण बेवरेजेज का आईपीओ में है। उस समय से अभी तक कंपनी ने शेयरधारकों को 18 गुना का रिटर्न दिया है। कंपनी ने लिस्टिंग के समय से सालाना पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
मॉर्गन स्टैनली अब 18वीं ऐसी कंपनी बन गई है जिसने शेयर पर खरीदारी और इसके बराबर की रेटिंग दी है। खास बात यह कि कंपनी पर यह तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले CLSA ने 1774 और KR Choksey ने 1732 का लक्ष्य दिया है। 2024 के शुरुआती 4 महीनों में कंपनी का शेयर 12% बढ़ा वहीं 2023 में कंपनी ने 87% जबकि 2022 में 123% का रिटर्न दिया है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.65% चढ़ कर 1403.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 17 अप्रैल, 2024)
Add comment