देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक इंडिया सीमेंट में 23% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। अल्ट्राटेक हिस्सा अधिग्रहण पर 1885 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कंपनी की आज हुई बोर्ड बैठक में इंडिया सीमेंट में करीब 23% हिस्सा खरीद को मंजूरी दी है। कंपनी ने करीब 7.06 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इंडिया सीमेंट के शेयर में प्री-ओपन में 19.4% इक्विटी का ब्लॉक डील देखने को मिला था जो करीब 6 करोड़ शेयर के बराबर है। इन शेयरों की ब्लॉक डील 265 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई थी। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि अल्ट्राटेक 3.4% हिस्सा 285 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी। आपको बता दें कि अल्ट्राटेक की कुल क्षमता 152.7 एमटीपीए (MTPA) है। कंपनी ने इस साल के शुरुआत में ही केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने यह अधिग्रहण 7600 करोड़ रुपये में किया था। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इंडिया सीमेंट के प्रोमोटर्स के पास 28.42% हिस्सेदारी थी। जहां तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स का सवाल है को राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी के पास करीब 25% हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड के पास 4.67% हिस्सेदारी है, वहीं ईएलएम (ELM) पार्क के पास 5.58% हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि इंडिया सीमेंट की दक्षिण भारत की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक सहै। मौजूदा समय में इंडिया सीमेंट की इंस्टॉल्ड क्षमता 15.5 मीट्रिक टन है। कंपनी सीमेंट के अलावा शिपिंग कारोबार में भी है। इंडिया सीमेंट ने हाल ही में ग्राइंडिंग इकाई को 315 करोड़ रुपये में बेची है। अल्ट्राटेक का शेयर 5.15% चढ़ कर 11716.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ वहीं इंडिया सीमेंट का शेयर 11.66% चढ़ कर 293.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। खास बात यह रही कि हिस्सा खरीद के बाद इंडिया सीमेंट का शेयर एफऐंडओ (F&O) में शामिल हो गई है। अल्ट्राटेके ने इंडिया सीमेंट में निवेश को फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट बताया है।
(शेयर मंथन, 27 जून 2024)
Add comment