अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने विलय को मंजूरी दे दी है। यह विलय कंपनी के साथ अदाणी सीमेंटेशन को लेकर है।
27 जून को कंपनी की हुई बोर्ड बैठक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक अदाणी सीमेंटेशन के प्रस्तावित विलय (ट्रांसफर्र कंपनी)को अंबुजा सीमेंट में विलय करना है। विलय के बाद अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज जो फिलहाल अदाणी सीमेंटेशन की सब्सिडियरी है वह अंबुजा सीमेंट की सब्सिडियरी बन जाएगी। यह ट्रांजैक्शन शेयर स्वैप के जरिए किया जाएगा। इसके तहत पेरेंट कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ किसी तरह के नकदी लेनदेन की जरूरत नहीं होगी। विलय के लिए तय स्वैप रेश्यो के तहत अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड के शेयरधारकों को अंबुजा सीमेंट के 1 शेयर के बदले 174 शेयर मिलेंगे। इस तरह से अदाणी सीमेंटेशन के 50,000 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट के 87 लाख शेयरों का ट्रांजैक्शन होगा। कंपनी को इस विलय का फयदा रणनीतिक तौर पर देखने को मिलेगा। रायगढ़ में अंबा नदीं और दाहेज पोर्ट के नजदीक होने का फायदा मिलेगा। इससे समुद्र के रास्ते के अलावा रेलवे के जरिए क्लिंकर की सोर्सिंग की जा सकेगी। इससे कंपनी बड़े वृद्धि वाले बाजार जैसे दक्षिण गुजरात और मुंबई को असरदार तरीके से सप्लाई कर पाएगी। अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.45% चढ़ कर 670.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 28 जून 2024)
Add comment