रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कल देर शाम कर दिया है। दरों में यह बढ़ोतरी 12-25% के दायरे में हुआ है। कंपनी की ओर से दरों में बढ़ोतरी पोस्टपेड और प्रीपेड कनेक्शन के लिए किया गया है।
दरों में यह बढ़ोतरी दिसंबर 2021 के बाद किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि दरों में बढ़ोतरी करीब ढाई साल के बाद किया गया है। दरों में यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होगी। कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एक्टिव प्लान में की है। यह 28 दिनों की मान्यता वाले पैकेज में की है जिसके तहत 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा मिलता है। इसके अलावा दरों में दूसरी सबसे बढ़ोतरी 84 दिनों वाले प्लान में की गई है जो करीब 20% है जो 799 रुपये में रिचार्ज होता है। खास बात यह है कि कंपनी ने यह ऐलान जियो की ओर से 1800 मेगा हर्ट्ज में 14.4 MHz की खरीद के एक दिन के बाद आया है। कंपनी ने स्पेक्ट्रम खरीद पर 973 करोड़ रुपये खर्च किया है। जियो के टैरिफ ऐलान के अगले दिन ही भारती एयरटेल ने भी टैरिफ में बढ़ोतरी की है। भारती एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। बढ़ी हुई दरों के बाद अब 179 का प्लान 199 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में बढ़ोतरी की है। टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी की गई है। पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी की गई है। नई टैरिफ के मुताबिक 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 रुपये में मिलेगा। हेल्दी बिजनेस के लिए ARPU ~300 से ऊपर रहना जरूरी है। भारती हेक्साकॉम के सर्किल रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।
(शेयर मंथन, 28 जून 2024)
Add comment