रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बंगलुरू में नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में 3150 करोड़ रुपये के घरों की बिक्री की है।
इस प्रोजेक्ट के साथ ही कंपनी की तिमाही आधार पर वृद्धि 500% से ज्यादा हो गई है। खास बात यह है कि दक्षिण भारत में वित्त वर्ष 2024 के दौरान की गई कुल बिक्री पहले ही तिमाही में हासिल हो गई है। कंपनी ने बंगलुरू प्रोजेक्ट में 2000 से ज्यादा घरों की बिक्री की है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक Godrej Woodscapes यानी गोदरेज वुडस्केप प्रोजेक्ट में 2000 से ज्यादा घरों की बिक्री की गई है। इन घरों की बिक्री से कंपनी को करीब 3150 करोड़ रुपये मिले हैं। कंपनी का यह प्रोजेक्ट वॉल्यूम और बिक्री के हिसाब से काफी सफल रही है। यही नहीं कंपनी की ओर से बाजार में उतारे गए प्रोजेक्ट्स में से यह दूसरा प्रोजेक्ट है जिसमें 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की गई है। यह पिछले 3 महीने में हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह दूसरा ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई है। कंपनी का शेयर 4.41% बढ़कर 3301.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 2 जुलाई 2024)
Add comment