शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली कंपनी अलायड ब्लेंडर्स और डिस्टीलर्स की प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) पर 13.88% प्रीमियम के साथ 320 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
वहीं बीएसई (BSE) पर 13.20% प्रीमियम के साथ 318.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 267-281 रुपये था। महाराष्ट्र की लिकर यानी शराब का उत्पादन करने वाली कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में करेगी। कंपनी सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए इस रकम का इस्तेमाल नहीं करेगी। कंपनी का आईपीओ (IPO) 23.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 3.93 करोड़ शेयरों के बदले 92.71 करोड़ के लिए निवेशकों की ओर से बोली मिली थी। तीन दिनों के दौरान आईपीओ के लिए कुल 1500 करोड़ रुपये की बोली मिली थी। आवंटित हिस्से के लिए गैर संस्थागत निवेशकों की ओर 32.40 गुना बोली लगी थी। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों की ओर से 50.37 गुना सब्सक्रिप्शन उनके आरक्षित हिस्से के मुकाबले मिली थी।वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा आवंटित हिस्से के मुकाबले 4.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अलायड ब्लेंडर्स और डिस्टीलर्स 13.11% चढ़ कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 2 जुलाई 2024)
Add comment