सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों के शेयर में आज तेजी देखने को मिली। खासकर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी पीएफसी (PFC) और आरईसी (REC) यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में शानदारी तेजी देखने को मिली। इसकी वजह बर्नस्टाइन की ओर से शेयर पर खरीदारी की राय रही है।
आरईसी के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान करीब 224% का रिटर्न दिया है। बर्नस्टाइन का मानना है कि पावर साइकिल को निवेशक कम आंक रहे हैं, जबकि इसमें एनपीए (NPA) का खतरा कम है। पावर की बढ़ती मांग से इस सेक्टर में होने वाली वृद्धि का फायदा सीधे तौर पर इन दोनों कंपनियों को होगा। यही नहीं पावर की दरों में बढ़ोतरी का भी शेयर के मूल्यों में देखने को मिलेगा। आप यह भी कह सकते हैं कि शेयर प्राइस के साथ अच्छा संबंध होगा। इसके अलावा पावर कंपनियों से बेहतर रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और वृद्धि देखने को मिलेगा। साथ ही पावर कंपनियों के मुकाबले सस्ते वैल्यूएशन पर उपलब्ध भी हैं। बर्नस्टाइन ने पीएफसी पर कवरेज की शुरुआत आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ की है और 620 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं आरईसी पर भी आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 653 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। पीएफसी का शेयर 5.65% चढ़ कर 531.05 रुपये प्रति शेयर जबकि आरईसी का शेयर 4.28% चढ़ कर 562.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 3 जुलाई 2024)
Add comment