पेटीएम ब्रांड के मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन नाइन सेवन कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी ओसीएल (OCL) ने मर्चेंट पार्टनर्स यानी कारोबार में साझीदार बने लोगों के लिए एक नया प्लान (योजना) को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने यह योजना स्वास्थ्य और आय की सुरक्षा के लिए उतारा है। यह योजना खास तौर से कंपनी के कारोबारी साझेदार के लिए उतारा गया है। इस योजना का लाभ 'पेटीएम फॉर बिजनेस' एप के जरिए लिया जा सकता है। आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने 'पेटीएम हेल्थ साथी' नाम से योजना को बाजार में उतारा है। इस योजना को अफॉर्डेबल रखा गया है। इसके लिए मर्चेंट साझीदार को हर महीने 35 रुपये चुकाने होंगे। इसके तहत व्यापक तौर पर हेल्थकेयर और आय सुरक्षा को कवर किया गया है। इसके तहत असीमित तौर पर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए टेलीकम्युनिकेशंस की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने मेडिबडी यानी MediBuddy के साथ करार किया है। कारोबारी अनगिनत बार डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर के नेटवर्क पर आप ओपीडी के साथ डॉक्टर की सुविधा ले सकते हैं। वहीं आय सुरक्षा योजना के तहत कारोबार में किसी तरह के व्यवधान आने पर जैसे दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और हड़ताल से होने वाले नुकसान की भरपाई इसके तहत की जाएगी। साथ ही चुनिंदा फार्मेसी और डायग्नोस्टिक टेस्ट करने वाली कंपनियों पर छूट भी ऑफर किया गया है। पेटीएम का शेयर 0.83% गिर कर 417.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 3 जुलाई 2024)
Add comment