हिन्दुस्तान जिंक का FY25 में उत्पादन लागत $1050-1100/टन रहने की उम्मीद
मेटल माइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाली हिन्दुस्तान जिंक ने आज इन्वेस्टर प्रजेंटेशन दिया है। कंपनी की ओर से दिए गए इन्वेस्टर प्रजेंटेशन के मुताबिक वित्त वर्ष FY25 में उत्पादन लागत $1050-1100/टन रह सकता है।