दादरा इकाई पर यूएसएफडीए की कार्रवाई से सन फार्मा का शेयर करीब 4% गिरा
शुक्रवार को सन फार्मा के शेयर पर दबाव देखने को मिला। शेयर पर दबाव की यह वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) की ओर से दादरा इकाई को
ओएआई यानी ऑफिशियल एक्शन इंडीकेटेड (OAI) का दर्जा दिया गया है। आपको बता दें कि ओएआई दर्जा का मतलब यूएसएफडीए रेगुलेटरी कार्रवाई या प्रशाशनिक कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है।