टोरेंट पावर को MSEDCL से हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
टोरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। टोरेंट पावर ने MSEDCL यानी (एमएसईडीसीएल) महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ पंप्ड हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी एग्रीमेंट (PHESFA) किया है। इसके तहत रोजाना आठ घंटे की बिजली आपूर्ति करनी होगी जो 1500 मेगा वाट की डिस्चार्ज क्षमता के बराबर होगी।