पेटेंट मंजूरी मिलने से इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयर में तेजी
इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिली। शेयर में तेजी की वजह कंपनी को सरकार से नए उत्पाद के लिए पेटेंट मिलना है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक पेटेंट ऑफिस से एक आविष्कार जिसका शीर्षक नोवल एमाइड कंपाउंड (Novel Amide Compound) जिस विधि के तहत इसका उत्पादन किया जाता है।