एलआईसी (LIC) की खरीदारी के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) में आज भी तेजी
एलआईसी की ओर से और हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
एलआईसी की ओर से और हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
JSW इंफ्रा बोर्ड से क्षमता विस्तार को मंजूरी मिली है। क्षमता विस्तार की यह मंजूरी जयगढ़ और धरमातर पोर्ट्स के लिए दी गई है। इन दोनों पोर्ट्स पर निर्माण काम मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में क्षमता विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी लेमन ट्री लगातार कारोबार विस्तार पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नए होटल के लिए लाइसेंसिंग करार किया है। कंपनी यह होटल मुंबई के मीरा रोड इलाके में है।
डिक्सन टेक को सीसीआई यानी कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी आदित्य इंफोटेक में हिस्सा अधिग्रहण के लिए मिली है। सीसीआई से आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के कुछ शेयरों के सब्सक्रिप्शन के लिए मंजूरी मिली है।
फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने Usnoflast यानी उसनोफास्ट का फेज IIa ट्रायल पूरा कर लिया है। यह ट्रायल एएलएस (ALS) मरीजों में किया गया है।