आज दिसंबर वायदा निपटान होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा और इसमें उतार-चढ़ाव भी दिख सकता है।
मेरा कहना है कि कल सरकार ने निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठाया है, जिसका सकारात्मक असर बाजार पर दिखा था। अगर सरकार सुधार और विकास को गति देने की दिशा में और आगे बढ़ेगी, तो इससे बाजार को बल मिलेगा। बाजार की नजर अमेरिका में फिस्कल क्लिफ को लेकर उठाये जाने वाले कदम पर लगी हुई है। मेरा मानना है कि दिसंबर निफ्टी का निपटान 5900 के ऊपर हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और एनबीएफसी ठीक लग रहे हैं। ऑटो और धातु कमजोर नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से एग्रोटेक फूड, तलवाकर्स, करूर वैश्य बैंक और पर्सिस्टेंट के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2012)
Add comment