वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार कमजोर नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी (Nifty) का दायरा 5550-5900 रह सकता है। अब तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने वाला है। बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजों में इस कारोबारी साल के बाकी समय के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, एनबीएफसी और तेल-गैस ठीक लग रहे हैं। अगर खास शेयर की बात करें, तो लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में खरीदारी करें। एलऐंडटी का शेयर 1350 रुपये पर खरीदें। इसका 2-3 महीनों का लक्ष्य 1450 रुपये का होगा। लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से ऑयल इंडिया, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2013)
Add comment