भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक दिख रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5950-6050 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को 5950 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है।
मेरी राय है कि कारोबारी निफ्टी के पुराने सौदे में बने रह सकते हैं और वे नयी खरीदारी करते समय 5950 का घाटा काटने का स्तर ध्यान रखें। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये से मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करने से बचें। बाजार में गिरावट आने पर नयी खरीदारी कर सकते हैं। क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, रियल्टी और ऑटो नजर आ रहे हैं। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2013)
Add comment