Market Outlook: रूस-यूक्रेन युद्ध के खटके से परेशान बाजार, कैसी रहेगी नये हफ्ते में चाल?
बीते कई सप्ताहों से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी कारकों और खास कर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आहट के चलते तनाव बना हुआ है।
बीते कई सप्ताहों से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी कारकों और खास कर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आहट के चलते तनाव बना हुआ है।
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका की 40 साल की सबसे तेज महँगाई और वहाँ बढ़ते बॉन्ड यील्ड की चिंता हावी होती दिखी।
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में बजट वाली तेजी भी दिखी और उसके बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला भी। कुल मिला कर बीते सप्ताह में सेंसेक्स 1,445 अंक या 2.5% बढ़त के साथ 58,645 पर और निफ्टी 414 अंक या 2.4% तेजी दिखा कर 17,516 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में उठापटक जारी रही। शुरुआती दो दिन बाजार काफी टूटा, और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद अंतिम दो दिनों में बाजार थोड़ा सँभला।