बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका की 40 साल की सबसे तेज महँगाई और वहाँ बढ़ते बॉन्ड यील्ड की चिंता हावी होती दिखी।
बढ़ते तेल और रूस-यूक्रेन तनाव की छाया भी बाजार पर रही। इन सबके बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति कुछ नरम ही रही। कुल मिला कर बीते सप्ताह में सेंसेक्स 492 अंक या 0.8% गिरावट के साथ 58,153 पर और निफ्टी 141 अंक या 0.8% कमजोर हो कर 17,375 पर बंद हुआ। अब नये सप्ताह में कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2022)
Add comment