बीते कई सप्ताहों से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी कारकों और खास कर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आहट के चलते तनाव बना हुआ है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार जोरों से चल रही है। हालाँकि बीते सप्ताह में सेंसेक्स 320 अंक या 0.6% की हल्की गिरावट के साथ 57,833 पर और निफ्टी 99 अंक या 0.6% कमजोर हो कर 17,276 पर बंद हुआ। अब नये सप्ताह में कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2022)
Add comment