मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (15 मई) को ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध मिलने के बाद निफ्टी ने अपनी सारी बढ़त गँवा दी। सूचकांक मामूली गिरावट के बाद 22201 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 1% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.6% की तेजी के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा। एमएससीआई इंडिया सूचकांक में 13 भारतीय कंपनियों के शामिल होने और कई चीनी उद्योगों पर अमेरिका की ओर से ऊँचे शुल्क लगाने से भारतीय कंपनियों को होने वाले लाभ से सकारात्मक गति देखने को मिली। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और पीएसयू बैंक, रियल्टी और मेटल में खरीदारी आयी।
वैश्विक स्तर पर निवेशकों को अमेरिका के मिलेजुले पीपीआई आँकड़ों के बाद प्रमुख मुद्रास्फीति दर के आँकड़ों का इंतजार है और महँगाई पर फेड की अनिश्चिचितता चिंता में इजाफा कर रही है। घरेलू स्तर पर विदेशी निवेशकों की अनवरत बिकवाली और अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स का ऊँचे स्तर पर बने रहना बाजार पर दबाव डाल रहा है।
हमारा मानना है कि आम चुनाव में मतदान की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे जायेगा और नतीजों का समय करीब आयेगा, तब तक बाजार बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा।
(शेयर मंथन, 15 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment