दीपक गुप्ता : क्या मौजूदा स्तर पर मारुत सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में निवेश कर सकते हैं? उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मारुति का स्टॉक जब तक 8780 रुपये वाला जो उच्च स्तर है वो फिर से निकले बिना इसका तेजी में बेचने वाला स्ट्रक्चर खत्म नहीं होता है। यह स्टॉक मुझे मोटेतौर पर एक दायरे में घूमता हुआ नजर आ रहा है और इसका दायरा काफी बड़ा है। यह 8000 से 9000 रुपये के दायरे में घूम रहा है। इसमें शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, लेकिन यह अपने सभी डीएमए से नीचे फिसल रहा है। ये अच्छा संकेत नहीं है।
#marutisuzukishareanalysis #marutisuzukisharenews #marutisuzukishare #marutisuzukisharetarget #marutisuzuki #marutisharenews #marutisuzukisharelatestnews #marutisuzukishareprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)