एबीडी : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में आने वाले हफ्ते में क्या संभावना दिखती है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्ट्रक्चर अब भी तेजी में बेचने वाला ही दिख रहा है। आप जिस तेजी को देख रहे हैं, वो 31 मार्च वाली उछाल है और इसके आधार पर आगे की रणनीति नहीं बनानी चाहिए। ये स्टॉक 2350-2360 रुपये के नीचे जब तक है, तब तक ये तेजी में बेचने वाला बना रहेगा। इस स्टॉक में 2485 रुपये के स्तर से इसकी गिरावट शुरू हुई है और ये जब तक इस स्तर के ऊपर नहीं जायेगा, तब इसमें पूरी रिकवरी नहीं आयेगी।
#relianceindustriessharelatestnews #relianceindustriessharenews #relianceindustriesshare #reliancesharetarget #relianceindustriesshareprice #relianceindustriessharetarget #relianceindustriesshareanalysis #relianceindustriessharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)