शेयर बाजार में अप्रैल 2023 के महीने में निफ्टी 705 अंक या 4% चढ़ कर 18,065 पर पहुँच गया। इसमें से 441 अंक या 2.5% की तेजी तो केवल बीते सप्ताह में आयी है।
वहीं अगर मार्च के निचले स्तर 16,828 से देखें तो निफ्टी 1,237 अंक या 7.35% अंक ऊपर आ चुका है। अब आगे इस तेजी की चाल कहाँ तक जा सकेगी? नये सप्ताह में बाजार का प्रदर्शन कैसा रहेगा? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#sharemarket #equity #investment #bse #nse #stocks #sensex #nifty #shomeshkumar #investmentpicks #latest_stock_market_tips_in_hindi #equity_bazaar #share_bazaar #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 08 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)