कच्चा तेल में जो चाल बनी है उससे दिक्कत बढ़ सकती है और इसकी वजह ये है कि चीन अपने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए काफी तेजी से प्रयास कर रहा है। इसकी वजह से तेल की माँग में अचानक से तेजी आ सकती है और तेल के दाम वापस 90 डॉलर की तरफ जा सकते हैं।
इसके बावजूद कच्चा तेल के भाव 100 डॉलर के ऊपर जाने के आसार मुझे नहीं लगते हैं। चीन के अलावा तेल के दाम में तेजी आने का और कोई कारण नहीं है। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत (MCX Crude Oil Live Trading Today)।
(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)