नतीजों का मौसम शुरू, कितना चलेगा शेयर बाजार? मयूरेश जोशी से बातचीत
तिमाही नतीजों का आरंभ कुछ अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि टीसीएस के नतीजों के बाद आईटी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। नतीजों का यह पूरा मौसम बाजार के लिए कैसा रहेगा? क्या बाजार पर वैश्विक चिंताएँ आगे भी हावी रहेंगी?