भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह तेजी का रुख बना हुआ है।
निफ्टी (Nifty) ने 6000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है।
सुबह 11:50 बजे निफ्टी 6000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। निफ्टी 53 अंक यानी 0.90% की मजबूती के साथ 6004 पर है। सेंसेक्स (Sensex) 166 अंक यानी 0.85% की तेजी के साथ 19,743 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.78% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.85% और बीएसई मिडकैप में 1.05% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2013)
Add comment