डीमर्जर की खबर के असर से विप्रो (Wipro) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 390.85 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है। दोपहर 2:23 बजे 12.58% की गिरावट के साथ यह 392.05 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी तीन गैर आईटी इकाईयों विप्रो कंज्यूमर केयर ऐंड लाइटिंग (Wipro Consumer Care & Lighting), विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (Wipro Infrastructure Engineering) और मेडिकल डायग्नॉस्टिक प्रॉडक्ट ऐंड सर्विसेज (Medical Diagnostic Product & Services) को डीमर्ज कर एक अलग अनलिस्टिड कंपनी विप्रो इंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) बना दी है। विप्रो ने डीमर्जर की घोषणा नवंबर 2012 में की थी, जो कि कानूनी रूप से 31 मार्च से प्रभावी है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2013)
Add comment