जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे खराब रहने का असर बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर पर लगातार भारी पड़ता दिख रहा है।
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर फिसल गया है। आज दोपहर 1.46 बजे एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.4% गिर कर 114.60 रुपये पर था। इससे पहले यह नीचे की ओर 114.50 रुपये तक फिसल गया था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
कंपनी ने 23 अक्टूबर को घोषित अपने नतीजे में बताया था कि जुलाई- सितंबर 2013 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ (Net Profit) साल-दर-साल 1.3% गिर कर 118.63 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी साल-दर-साल 6.46% गिर कर 1432 करोड़ रुपये हो गयी। इसके बाद से कंपनी के शेयर में 11% की गिरावट आ चुकी है। एनएसई पर 22 अक्टूबर 2013 को कंपनी के शेयर ने 132 रुपये का उच्च स्तर छुआ था और उसके बाद यह लगातार निचले स्तर बनाता गया। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)
Add comment