ऑटो क्षेत्र के उपकरण बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर में कमजोरी का रुझान बरकरार है।
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में खराब नतीजे आने के बाद यह गिरावट और भी बढ़ी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 11.58 बजे कंपनी के शेयर का भाव 2.67% की कमजोरी के साथ 102 रुपये है। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 101.20 रुपये तक चला गया था। इससे पहले 13 जनवरी को इसके तिमाही नतीजे आने के बाद इसमें 6.2% की गिरावट दर्ज की गयी थी।
कारोबारी साल 2013-14 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा 25% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 78 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 104 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 11% घट कर 1304 करोड़ रुपये रही है। बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1463 करोड़ रुपये रही था।
पिछले एक हफ्ते में इसमें 13% और पिछले तीन महीने में इसमें लगभग 25% की गिरावट आ चुकी है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014)
Add comment