भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती का रुख बना हुआ है।
विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन से घरेलू बाजार को फायदा पहुँचा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती बढ़ने से भी बाजार को बल मिला है।
दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स 330 अंक यानी 1.57% की मजबूती के साथ 20,327 पर है। निफ्टी 100 अंक यानी 1.60% चढ़ कर 6360 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.89% की मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.27% की बढ़त है। आज के कारोबार में बैंकिंग और कैपिटल गुड्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है।
क्षेत्रो के लिहाज से आज बैंकिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा 3.15% का फायदा पहुँचा है। कैपिटल गुड्स में 2.99%, रियल्टी में 1.49%, पावर में 1.65% और तेल-गैस में 1.51% की मजबूती है। ऑटो में 0.80%, टीईसीके में 0.67%, आईटी में 0.59%, धातु में 0.52%, एफएमसीजी में 0.42%, हेल्थकेयर में 0.18% में मजबूती है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.03% की मामूली बढ़त दिख रही है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2013)
Add comment