भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में इस हफ्ते मजबूती रही।
इस हफ्ते में निफ्टी (Nifty) ने 6300 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।
निफ्टी ने इस हफ्ते में 40 अंक यानी 0.64% की बढ़त दर्ज की और यह शुक्रवार को कारोबार के अंत में 6314 पर रहा, जबकि यह पिछले हफ्ते 6274 पर बंद हुआ था। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस हफ्ते 196 अंक यानी 2.50% चढ़ कर 8,035 पर रहा। यह पिछले हफ्ते 7,839 पर रहा था।
दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) में इस हफ्ते 114 अंक यानी 0.54% की बढ़त रही। कल के कारोबार के आखिर में यह 21,194 पर बंद हुआ, जबकि पिछले हफ्ते सेंसेक्स 21,080 पर रहा था। बीएसई मिडकैप में इस हफ्ते 2.49% की बढ़त रही। बीएसई स्मॉलकैप में इस हफ्ते 3.56% की मजबूती रही।
क्षेत्रों के लिहाज से इस हफ्ते ऑटो और तेल-गैस सूचकांकों को छोड़ कर अन्य सभी में मजबूती का रुख रहा। सबसे ज्यादा मजबूती रियल्टी में रही। यह 3.41% ऊपर रहा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.51%, कैपिटल गुड्स में 2.37%, पावर में 1.80%, धातु में 1.42%, बैंकिंग में 1.42%, आईटी में 1.03%, एफएमसीजी में 0.91%, हेल्थकेयर में 0.84% और टीईसीके में 0.79% की मजबूती रही।
वहीं, ऑटो को 0.40% का घाटा सहना पड़ा। तेल-गैस में 0.06% की हल्की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)
Add comment