नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 539 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:34 बजे कंपनी का शेयर 19.05 रुपये यानी 3.41% की कमजोरी के साथ 539.55 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.06 करोड़ के मुकाबले 0.2% बढ़ कर 13.08 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की आय 10.4% घट कर 197.53 करोड़ रुपये रही है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 220.46 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014)
Add comment