भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के शुद्ध निवेश का सिलसिला जनवरी में धीमा पड़ता दिखा है।
साल 2014 के पहले महीने में एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में महज 714.40 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। एफआईआई ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजार में 64,478.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि इन्होंने इस दौरान 63,764.40 करोड़ रुपये की बिकवाली की। साल 2014 के पहले महीने के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 3.1% की गिरावट दर्ज की गयी और महीने के अंतिम दिन यह 20,514 पर बंद हुआ। ध्यान रहे कि साल 2013 के अंत में यह 21,171 पर रहा था।
साल 2013 में भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई का शुद्ध निवेश 1,13,135.70 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले साल 2012 में एफआईआई ने भारतीय बाजार में 1.3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2014)
Add comment