भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती का रुख है।
दोपहर 1:38 बजे सेंसेंक्स 122 अंक यानी 0.58% की मजबूती के साथ 20,974 पर है। निफ्टी 28 अंक यानी 0.45% की बढ़त के साथ 6,231 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.05% की बढ़त है। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़त है। इस दौरान हेल्थकेयर और एफएमसजी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख बना हुआ है।
क्षेत्रों के लिहाज से हेल्थकेयर में 0.90% की मजबूती है। एफएमसीजी में 0.82%, ऑटो में 0.80%, कैपिटल गुड्स में 0.74%, बैंकिंग में 0.53%, तेल-गैस में 0.52%, आईटी में 0.36%, पावर में 0.34%, टीईसीके में 0.31% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.18% की बढ़त है। दूसरी ओर, धातु में 1.91% और रियल्टी में 0.90% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)
Add comment