शेयर बाजार में एक्सेल क्रॉप केयर (Excel Crop Care) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 549 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
दोपहर 3:18 बजे यह 8.21% की मजबूती के साथ 537 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 4.17 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 1,820 रही है।
गौरतलब है कि कंपनी ने तीन बल्क सौदे किये हैं। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2014)
Add comment