संसद में जारी अवरोध के कारण, जीएसटी बिल के पास ना होंने की संभावनाओं से निवेशकों में चिंता का महौल बना हुआ है। मानसून सत्र समाप्त होंने में सिर्फ दो दिन बाकी है और विपक्ष द्वारा जारी हंगामे के कारण इस सत्र में जीएसटी बिल के पास होंने की उम्मीद कम ही बची है। जिसका असर आज भी शेयर बाजार में देखने को मिला। सुबह हरे रंग में कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद शेयर मार्केट बढ़त को बना कर नहीं रख पाया और शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में आ गया और फिर दिन के कारोबार में सारे समय लाल निशान में ही रहा। सुबह सेंसेक्स 93 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 28,193 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 22 अंक या 0.26% की बढ़त के साथ 8,526 पर कारोबार की शुरुआत की और कारोबार के अंत में बीएसई में सेंसेक्स (Sensex) 236 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 27,866 पर बंद हुआ। एनएसई (NSE) में निफ्टी भी 64 अंक या 0.74% गिर कर 8,462 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,825 और निफ्टी ने 8,441 के निचले स्तरों को छुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट का रुख ही देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13% गिरावट रही। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.59% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.34% की गिरावट दर्ज हुई।
क्षेत्रवार देखें तो आज ज्यादातर क्षेत्रों में गिरावट का रुख बना रहा। बीएसई में सिर्फ आईटी (1.38%), टीईसीके (0.91%) हरे निशान में रहे। मेटल (-3.52%), रियल्टी (-1.69%), बैकिंग (-1.53%), कैपिटल गुड्स (-1.23%), ऑटो (-1.32%), तेल-गैस (-1.11%) पावर (-0.94%), एफएमसीजी (-0.58%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.41%), हेल्थकेयर (-0.06%) क्षेत्रीय सूचकांक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2015)
Add comment