ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने इन्फोसिस के तिमाही नतीजों पर जारी रिपोर्ट में कहा है कि ये नतीजे उसके और बाजार के औसत अनुमानों से काफी आगे रहे हैं। हालाँकि कंपनी प्रबंधन ने मौजूदा कारोबारी साल के लिए डॉलर आय के अनुमान को 7.2%-9.2% से घटा कर 6.4%-8.4% कर दिया है, मगर प्रभुदास लीलाधर ने इस नये अनुमान को काफी संकोची बताया है। इसका कहना है कि नये अनुमान से 2015-16 की तीसरी और चौथी तिमाहियों में कंपनी की आय तिमाही-दर-तिमाही 2% तक गिरने से लेकर सपाट रहने की संभावना बनती है, जो काफी संकोची अनुमान है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि आगे चल कर इस शेयर के भाव सुधरने की उम्मीद है।
प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि इन्फोसिस की रुपये में आमदनी 2015-16 में 14.9% और 2016-17% में 13.5% की दर से बढ़ेगी। इसने कहा है कि इन्फोसिस की प्रति शेयर आय 2015-16 में 8.5% बढ़ कर 58.5 रुपये और 2016-17 में 17.3% बढ़ कर 68.6 रुपये हो जायेगी। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2015
Add comment