सोमवार के शुरुआती कारोबार में छोटे-मँझोले शेयरों में काफी कमजोरी देखी जा रही है। खास कर मँझोले दवा शेयरों में भारी गिरावट है।
बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) सूचकांक के शेयरों में मोरपेन लेबोरेटरीज 15.20%, शेरोन बायो-मेडिसिन 15%, नेक्टर लाइफसाइंसेज 14%, ऐस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 13%, तानला सॉल्यूशंस 13% और गुजरात एनआरई कोक 12% गिरावट पर चल रहे हैं। हालाँकि दूसरी ओर रेनबो पेपर्स 6%, और कर्नाटक बैंक करीब 4% की तेजी के साथ चल रहे हैं।
बीएसई मिडकैप सूचकांक के शेयरों में वोकहार्ट में 9%, ऐल्सटॉम टी एंड डी इंडिया में 8.30%, टोरेंट पावर में 6.50% और अदानी पावर में 6.20% की गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओऱ ओबरॉय रियल्टी 1.70% और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स करीब 1% की तेजी पर हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2016)
Add comment