रेल बजट पेश हो चुका है और रेल बजट पेश होने के साथ ही बाजार की चाल धीमी हो गयी है।
आज गुरुवार को सुबह सपाट खुलने के बाद सेंसेक्स में कुछ देर के लिए तेजी देखने को मिली, मगर रेल बजट शुरू होने से पहले करीब 11.45 बजे बाजार में गिरावट आनी शुरू हुई। फिलहाल (पौने बजे) सेंसेक्स 63.75 (0.28%) की गिरावट के साथ 23,025.18 पर चल रहा है। दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 29.95 (0.43%) की गिर कर 6,988.75 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2016)
Add comment